भोपाल पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, शिविर में लेंगे हिस्सा

Akanksha
Published on:

भोपाल: सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख संघचालक डॉ. मोहन भागवत भोपाल पहुंचे। बता दे कि भागवत भोपाल में पांच दिन तक चलने वाली संघ की एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे। साथ ही इस बैठक में सरकार्यवाह भय्याजी जोशी के साथ संघ के 20 बड़े पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। बता दे कि यह बैठक देश में 10 महीनों बाद हो रही है। यह बैठक हर तीन महीनें में होने वाली यह नियमित बैठक है। इस बैठक में शामिल होने वाले संघ प्रमुख सहित लगभग 20 प्रचारक सोमवार रात तक भोपाल पहुंच गए हैं।

साथ ही संघ के नेताओ ने जानकारी दी कि आरएसएस के देश भर के प्रांत प्रचारकों की नियमित बैठक जुलाई के महीने में होती है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष यह बैठक रद कर दी गई थी। संघ अपने शीर्ष प्रचारकों की टोली के साथ हर तीन महीने में एक बैठक करता है इस बार बैठक के लिए भोपाल को चुना गया है।

इस बैठक में राम मंदिर निर्माण, भारत-चीन विवाद, कोरोना महामारी को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से चीन सीमा पर गलवन घाटी में जिस तरह चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की जा रही है। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विस्तार से चर्चा कर अपना रूख तय करेगा। इसके अलावा राम मंदिर के निर्माण की आगे की रणनीति पर भी बैठक में अनौपचारिक रूप से चर्चा की जाएगी। साथ ही कोरोना वायरस महामारी के खतरों से इन दिनों संघ की शाखाएं लग्न लगभग बंद है। इस हालात से निकलने के लिए क्या रस्ते है, और भी कई मुद्दों पर संघ की बैठक में सोच विचार होने की सम्भावना है।