RSMSSB Recruitment 2022: यहां निकली बंपर भर्ती, ये ग्रेजुएट करें यहां से आवेदन

Piru lal kumbhkaar
Published on:

RSMSSB Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में भटकने वाले नौजवानों के लिए एक स्वर्णिम अवसर आया हैं राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं और योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं।

आपको बता दे राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के रिक्त 10157 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिनमें से 9862 पद बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) के हैं तथा 295 पद वरिष्ठ कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के हैं।

उपरोक्त पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, और योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च 2022 से पहले आवेदन कर दे।

must read: MPPSC Exam 2021: बंद हो जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, ये हैं आखिरी तारीख

महत्वपूर्ण जानकारी
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
लेकिन राज्य के SC\ST\OBC एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को उम्र में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
जबकि सामान्य वर्ग की महिला और राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को भी 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये का भुगतान करना होगा।
हालांकि राजस्थान के ओबीसी (एनसीएल) कैंडिडेट्स को 350 रुपये और एससी और एसटी को 250 रुपये का ही भुगतान करना होगा,
वहीं SC\ST के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
शुल्क का भुगतान नेट बैंकिग के जरिए भी हो सकेगा।

पदों के लिए आवश्यक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर से जुड़े हुए डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक हैं
कंप्यूटर ग्रेजुएट व ए लेवल डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री जरूरी हैं।
लेकिन बीसीए या इसके समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।