15 लोगो पर की 1700 रु.की चालानी कार्रवाई

Akanksha
Published on:
raigarh

सारंगपुर (कुलदीप राठौर): मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद गिरजे के निर्देशानुसार नगर में बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले मोटरसाइकिल चालको व पेदल घूमने वाले लोगो पर नगर पालिका टीम के कर्मचारी स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे, दरोगा तरुण दावरे, दरोगा मनीष गिरजे व रामबाबू रानवे द्वारा चालानी कार्यवाही की जिसमे 15 लोगो के 1700 रुपये के चालान बनाये गए।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती व पुलिस प्रशाषन का विशेष सहयोग रहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।।