RRB JE Vacancy: रेलवे में बंपर नौकरी, जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती में मिल रही विशेष छूट

Share on:

RRB JE Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर bhrti की जा रही है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी। बता दे कि इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर डिपो मटेरियल सुपरटेंडेंट और केमिकल एंड मेटल मेटालर्जिकल असिस्टेंट की वैकेंसी भी शामिल है। इसके अलावा गोरखपुर आरआरबी के लिए केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज/ रिसर्च की 17 वैकेंसी हैं।

3 साल की मिल रही छूट

बता दे की रेलवे द्वारा आयोजित की जारी इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 है फीस की अंतिम तिथि भी 29 अगस्त ही है 2019 में रेलवे द्वारा के की बंपर भर्ती की थी जिसमें 14059 पद भरे गए थे। लेकिन इस बार 7951 पद भरे जा रहे हैं हालांकि इस बार कोविद महामारी की वजह से 3 साल की अतिरिक्त छठ आयु सीमा में दी जा रही है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।

PG में घुसकर युवती का मर्डर करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती योग्यता

रेलवे द्वारा आयोजित इस भर्ती में अधिकांश पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा और डिग्री या बीएससी की योग्यता मांगी गई है। जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए व पीजीडीसीए व डोएक बी लेवल तीन वर्षीय कोर्स वाले भी पात्र हैं।

आयु सीमा : 18 – 36 वर्ष।

एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

Gold Rate Today In India: खरीदने की मारामारी..! शनिवार भी सस्ता हुआ सोना, बजट के बाद लगातार गिरावट

Railway Junior Engineer Vacancy आवेदन शुल्क

रेलवे जेई भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। इसमें सीबीटी प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 का रिफंड कर दिया जाएगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, ईबीसी, ट्रांसजेंडर और सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। इसमें भी प्रथम चरण की परीक्षा में शामिल होने पर 250 रुपए का आवेदन शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया – फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल। सीबीटी में गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई क की निगेटिव मार्किंग होगी। सीबीटी 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट और सीबीटी 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। सीबीटी 1 में 100 प्रश्न होंगे और सीबीटी 2 में 150 प्रश्न होंगे।

Red Banana Farming : लाल केले की खेती किसानों को बनाएगी मालामाल, 16 रुपए में बिकता हैं एक केला

Railway Junior Engineer Vacancy Check

  • आवेदन फॉर्म शुरू: 30 जुलाई 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अगस्त 2024

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें

सोना खरीदने के लिए बेताब लोग, Waiting पर मिल रही ज्वेलरी, टोकन सिस्टम लागू