IPL LIVE : लगातार तीसरी जीत होगी रॉयल्स का लक्ष्य, कोलकाता ने बनाए 174 रन

Akanksha
Published on:

IPL के 13वें सीजन के 12वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए इस स्कोर को पाना होगा. जबकि कोलकाता को इस सीजन में दूसरे जीत के लिए इस स्कोर का बचाव करना होगा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकता के लिए सबसे बड़ी पारी युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने खेलीं. गिल ने 34 गेंदों में अर्द्धशतक से चूकते हुए 47 रन बनाए. वहीं आंद्रे रसेल ने 24 रनों का योगदान दिया. जबकि नाबाद रहते हुए मॉर्गन ने 23 गेंदों में 34 रन बनाए. विकेट की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक 2 विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिए. वहीं अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, राहुल तेवतिया और टॉम करण ने एक-एक विकेट हासिल किया.