Narendra Singh Tomar Daughter Marriage : ग्वालियर में आज वीआईपी और वीवीआई का मेला लगने जा रहा है. जी हां, दरअसल, आज ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की बेटी की शादी होनी है। इसी के चलते आज ग्वालियर में सभी नेता-राजनेता जमा होंगे। बताया जा रहा है कि राजनाथ, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत 100 से अधिक केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ग्वालियर पुलिस अलर्ट पर है और पुलिस प्रशासन ने मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था और जिले की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी का ये विशाल शादी समारोह कार्यक्रम ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में होने जा रहा है। इसमें नेता-राजेनता के साथ कुछ बड़ी हस्तियां भी शामिल होने वाली है जिसमें केंद्रीय मंत्री, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा 2 हजार पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात होंगे।
ये हस्तियां होंगे शामिल
आपको बता दे कि कृषि मंत्री तोमर की बेटी की शाही शादी समारोह में आज गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मांगू भाई पटेल शामिल होंगे। इसके अलावा 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी पहुंचने की सम्भावना है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 2 हजार पुलिस जवानों के सात-साथ 50 अफसरों को भी मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं शादी समारोह के चलते जिला प्रशासन ने सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है।
गेस्ट हाउस और होटल हुए बुक
मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने पहुँच रहे VVIP मेहमानों के लिए शादी समारोह स्थल के आसपास के सभी वीवीआईपी होटल और वीआईपी गेस्ट हाउस बुक कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आगरा-दिल्ली और ग्वालियर से कैटर्स बुलाए गए हैं, जिसके चलते करीब 1500 कर्मचारी खाना बनाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. साथ ही आपको जानकार हैरानी होगी कि 4 पंडाल तो सिर्फ खाना बनाने के लिए तैयार किये गए हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर तैयार किये जाएंगे।