नई दिल्ली। रॉयल इनफील्ड जल्द ही अपनी दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड बॉबर है जो कि 350 सीसी इंजन के साथ बाजार में आ रही है। इस बाइक में कई तरह के दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक ने क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटर 350 जैसी बाइक्स इस समय बाजार में अपना कब्जा जमा चुकी है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड 350 सीसी का बॉबर वर्जन को भी बाजार में जल्द लॉन्च कर सकती है।
इस बाइक में टायर होंगे खास
रॉयल एनफील्ड के द्वारा लॉन्च की जानें वाली बाइक 350 सीसी इंजन के साथ मिलेगी। इस बाइक में शानदार फीचर्स मिलने के साथ ही देश की पहली व्हाइटवॉल टायर वाली बाइक होगी। हालांकि यह टायर पुरानी बाइक्स में हमें देखने को मिल रहे हैं। साथ ही ये रॉयल एनफील्ड बॉबर Ape-styled हेंडबार से लैस होगी। यह बाइक राइडर के लिए काफी बेस्ट साबित होगी। वही बाइक में एक्स्ट्रा एक्सेसरीज भी लगवा सकते हैं।
जानिए कीमत और लॉन्चिंग डेट
अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो करीब 2 लाख रुपए होने की संभावना है। क्लासिक 350 क्रू तुलना में रॉयल एनफील्ड बॉबर की कीमत में कुछ रुपए का डिफरेंस मिल सकता है। बता दें कि यह बाइक्स साल 2023 के अंत में लॉन्च हो सकती है। हालांकि कंपनी अभी हिमालयन 450 को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। जानकारी मिली है कि यह बाइक सितंबर में लॉन्च हो सकती है।