उज्जैन: कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर मेघदुत के द्वारा उनके ग्लोबल ग्रांट कोविड-19 प्रोजेक्ट के तहत शासकीय अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीज़ों के उपयोग हेतु विभिन्न चिकित्सा उपकरण प्रदान किए गये। कोविड महामारी की रोकथाम के लिए आज उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह को जिले के नवनिर्मित चरक अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना के मरीज़ों के उपयोग के लिए रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर मेघदुत के अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल, रोटरी ग्रांट डायरेक्टर श्री सुशील मल्होत्रा एवं पब्लिक इमेज चेयरमैन श्री रजनीश जायसवाल के द्वारा बायपेप मशीन, पल्स ऑक्सी मीटर एवं नोबिलाइजर प्रदान किये गए। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ रोटेरियन श्री रवि लंगर, श्री ललित श्रीमाल, श्री रमेश साबु, डॉ अनुप निगम, श्री अश्विन गुप्ता, श्री धीरेन रैना व शहर के अन्य क्लबों के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे।
इस कार्य में श्री पंकज मारु अध्यक्ष स्नेह नागदा की भूमिका काफ़ी सराहनीय रहीं, जिनकी पहल पर मेघदुत क्लब के पब्लिक इमेज चेयरमैन चेयरमैन श्री रजनीश जायसवाल के द्वारा क्लब के संबंधित अधिकारियों से बात करके उज्जैन के शासकीय अस्पताल के लिए विशेष व्यवस्था की गई। रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर मेघदुत के द्वारा कलेक्टर श्री आशीष सिंह व श्री पंकज मारु को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
जिला कौशल समिति की बैठक 28 सितम्बर को
संकल्प योजना अन्तर्गत जिले के स्किल डेवलपमेंट प्लान को अन्तिम रूप देने के लिये 28 सितम्बर को टीएल बैठक के पश्चात जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सिंह करेंगे। बैठक में सभी सम्बन्धित सदस्यों को मौजूद रहने के लिये कहा गया है।
आईटीआई में प्रवेश के लिए 30 सितम्बर आवेदन की अन्तिम तिथि
शासकीय आईटीआई उज्जैन में प्रवेश के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो गई है। मध्य प्रदेश में स्थित सभी शासकीय संस्थाओं मे प्रवेश के लिए जिन छात्रों द्वारा पूर्व में प्रवेश हेतु पंजीयन नहीं कराया गया था उनके लिए एक बार पुनः 25 से 30 सितंबर के मध्य एमपी ऑनलाइन एवं किओस्क के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
अतः जो छात्र प्रवेश के इच्छुक हैं, वह सभी छात्र अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन एवं किओस्क अथवा मोबाइल द्वारा पंजीयन एवं त्रुटि सुधार तथा चॉइस फिलिंग सामान्य सीटें, डीएसटी की सीटें तथा आईएमसी कोटे की सीटों के लिए चॉइस फिलिंग कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के बाहर के आवेदक भी इन दिनांकों में पंजीयन कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
जिन छात्रों को अभी तक आईटीआई में प्रवेश हेतु सीट आवंटित नहीं हुई है वे शासकीय आईटीआई उज्जैन से परामर्श लेकर पुनः नई च्वाईस फिलिंग कर सकते हैं।शासकीय आईटीआई उज्जैन में प्रवेश के इच्छुक सभी आवेदकों को उनके 10वीं में प्राप्तांक के आधार पर एवं उनकी रूचि अनुसार ट्रेड की च्वाईस फिलिंग भरने के लिए संस्था स्तर पर कांउसलिंग डेस्क प्रारंभ की गई है। अतः आवेदक संस्था के दूरभाष क्रमांक 07342517629 पर फोन के माध्यम से एवं स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआईए उज्जैन में आकर संपर्क कर सकते हैं।