रोशन परिवार ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज़, राकेश रोशन ने शेयर की फ़ोटो

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना तो बढ़ता जा ही रहा है, लेकिन साथ ही कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान भी तेज़ी से चल रहा है, ऐसे में कोरोना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है, कई बड़े फ़िल्मी सितारे संक्रमित हो गए है, साथ ही कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ भी लगवा ली है।

बता दें कि अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में वैक्सीन टीका लगवाने वाले स्टार्स की सूची में अब राकेश रोशन और उनकी पत्नी का नाम भी शामिल हो चुका है, और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट के जरिये दी है, साथ ही वैक्सीन का टीका लगवाते हुए एक फोटो भी शेयर की है।

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने आज अपने वैक्सीन टीके की दूसरी डोज़ भी ले ली है, जिसका फोटो शेयर करते हुए राकेश रोशन ने लिखा है कि- ‘कोविड 19 की दूसरी डोज वैक्सीन ले ली हुई। भगवान हम सब पर कृपा बरसायें।’ साथ ही इन फ़ोटो में राकेश रोशन के साथ उनकी पत्नी पिंकी भी नजर आ रही है।