नई दिल्ली। बीते कई महीनों से भारत के चीन और नेपाल के साथ तनाव बड़ रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि चीन ने लिपुलेख के पास गतिविधियां बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिपुलेख इलाके में एलसी के पार अपने एक हजार सैनिक तैनात किए हैं।
लिपुलेख इलाका भारत, नेपाल और चीन की सीमाओं को मिलानेवाली जगह है जो पिछले दिनों से काफी चर्चा में है। हालांकि भारत भी चीन की इन गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। भारत की और से भी अब सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
बता दें कि भारत और चीन के बीच यह तनाव बीते तीन से चार महीने से बढ़ रहा है। दरअसल 15 जून को बॉर्डर पर चीनी सैनिकों की ओर से हिंसा हुई थी जिसमें करीब भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं चीन के भी 40 जवान मारे जाने की खबर थी। लेकिन आज तक चीन ने इस पर कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं दी।