नई दिल्ली। टी-20 में कप्तानी के बाद अब रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान नियुक्त कर दिया है। साथ ही साथ “हिट मैन” यानी रोहित शर्मा को साथ ही टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी नियुक्त किया गया है। अब रोहित ही दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि, इस बात पर लंबे समय से बहस चल रही थी जिसके बाद अब पूर्णविराम लग गया है। बता दें कि, बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
ALSO READ: खुशखबरी: नियमित लोन जमा करने वाले हितग्राही को मिलेगा दुगुना लोन-अपर आयुक्त
ज्ञात हो कि, इसके पहले टी-20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने टी-20 टीम की कमान छोड़ दी थी। साथ ही IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही यह कयास लगना शुरू हो गए थे कि बोर्ड विराट कोहली को वनडे कप्तान के रूप में रिप्लेस कर सकता है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
वही अगर बात की जाए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम की तो इसमें विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।