फिल्म एक्टर के लिए आम लोगों के मन में जितना जूनून देखने को मिलता है वो किसी और में नहीं। अगर कोई फैन अपने पसंदीदा एक्टर को चाहता है तो फिर उसके बारे में वह कुछ भी गलत नहीं सोच और सुन सकता है। ऐसा ही एक किस्सा अभी हाल ही में सामने आया है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के मांड्या जिले के एक गांव में रहने वाले 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि वह एक्टर यश का बहुत बड़ा फैन था।
उसने सुसाइड नोट में यश को लेकर अपनी एक आखिरी इच्छा भी जाहिर की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतक का नाम रामकृष्ण बताया है। कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया का बहुत बड़ा फैन था। सुसाइड के पहले रामकृष्ण ने एक पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उन्होंने अपनी दो आखिरी इच्छा भी जाहिर की है।
उन्होंने लिखा है कि वो यश और सिद्धारमैया का बहुत बड़ा फैन है और वो चाहता है कि उसके अंतिम संस्कार में दोनों शामिल हों। जिसके बाद सिद्धारमैया उस गांव पहुंचे और व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वो कभी उससे मिले नहीं थे मगर अपने चाहने वाले को इस स्थिति में देखना उनके लिए बहुत बुरा अनुभव है। किसी को भी अपनी जिंदगी इतनी कम उम्र में खत्म नहीं करनी चाहिए। वहीं यश ने भी अपने इस फैन को ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।