अमेठी से टिकट नही मिलने पर रॉबर्ट वाड्रा का भावुक पोस्ट, लिखा- ‘राजनीति की कोई भी शक्‍ति…’

ravigoswami
Published on:

लंबे समय से कश्मकस के बाद कांग्रेस ने अमेठी से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पूर्व सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल किया तो वहीं अमेठी से केएल शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस के दोनों गढ़ से प्रत्‍याशी तय होने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा का भावुक फेसबुक पोस्‍ट सामने आया है. उन्‍होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्‍ट में लिखा। जिसमे कहा कि राजनीति की कोई भी शक्ति या पद उनके परिवार के बीच नहीं आ सकता है. इससे पहले वह अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर किए थे।

रॉबर्ट वाड्रा ने जनता का धन्यवाद किया साथ हि लिखा कि ‘राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकता. हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे. उन्होने दोहराया मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा.’

बता दे इससे पहले कई मौकों पर गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ने और सक्रिय राजनीति में आने की मंशा जाहिर कर चुके हैं. बीते माह जब उनसे पूछा गया था कि क्‍या वह अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा था कि पूरे देश से यह आवाज आ रही है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. मैं हमेशा लोगों के बीच रहता हूं।

गौरतलब है कि कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को अमेठी और रायबरेली सीट के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की थी. कांग्रेस ने राहुल गांधी को अमेठी की बजाय रायबरेली सीट से मैदान में उतारा है, जबकि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से प्रत्‍याशी बनाने का ऐलान किया गया. किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के पुराने करीबी हैं. वह लंबे वक्‍त से रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं.