सैम पित्रोदा के ‘नस्लवादी’ बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने जताई नाराजगी, कहा-”शिक्षित व्यक्ति इस तरह…बकवास”

ravigoswami
Published on:

व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा पर उनकी नस्लवादी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि उनके जैसा शिक्षित व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकता है। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि जहां वह और कांग्रेस के राहुल गांधी सबसे पुरानी पार्टी को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं भाजपा को सैम पित्रोदा की वजह से अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल रहा है।

रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा. “जब आप इस (गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। कोई भी कदम उठाने से पहले आपको सोचना होगा. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। बकवास की है (उन्होंने बकवास कहा है)…इतना पढ़ा-लिखा कोई व्यक्ति ऐसा कैसे कह सकता है? उन्होंने कहा आप यहां आएं और इस सरकार की गलतियों के बारे में बात करें, कमियां बताएं। लेकिन आप सोफे पर बैठकर कुछ भी कह रहे हैं, जो पूरी तरह से बकवास है। मैं बहुत खुश हूं कि वह रिटायर हो गये हैं.मैंने कल उन्हें लिखा कि यह सब गलत है।

गौरतलब है कि सैम पित्रोदा के एक साक्षात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को एक नया विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय पिछले 75 वर्षों में एकजुट होकर एक साथ रहे क्योंकि कांग्रेस ने इतनी विविधता वाले देश को एक साथ रखा।

मतभेदों के बारे में विस्तार से बताते हुए सैम पित्रोदा ने कहा, हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं। जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि उन्होनें इस्तीफा दे दिया है।