Indore News : बड़ा गणपति से गौराकुण्ड तक रोड़ चौडीकरण, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर इंदौर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बडा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक रोड चौडीकरण कार्य बाधक निर्माण को नागरिको द्वारा स्वंय हटाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद श्री दीपक जैन व अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बडा गणपति से कृष्णपुरा पुल तक रोड चौडीकरण का कार्य किया जाना है, इस हेतु पूर्व में स्मार्ट सिटी द्वारा रोड चौडीकरण में बाधक निर्माण के संबंध में नागरिको को सूचना दी गई थी और अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके तहत नागरिको द्वारा चौडीकरण में बाधक को स्वंय हटाने का कार्य किया जा रहा है।

सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में आज बड़ा गणपति से गोरकुण्ड चौराहा तक रोड चौडीकरण में बाधक निर्माणो को हटाने के संबंध में रहवासियों और दुकानदारों से चर्चा की गई। उन्होने बताया कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिको ने शहर विकास के लिये उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, कई परिवारो और दुकानदारो ने स्वेच्छा से सड़क चौड़ीकरण में बाधक अपने निर्माण स्वयं हटाने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान नागरिको व दुकानदारो ने स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता को बताया कि बाधक हटाने के पश्चात मलबे से इस क्षेत्र की सीवरेज लाईन चौक हो रही है, जिस पर सीईओ श्री गुप्ता द्वारा अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी को अतिरिक्त डम्पर व ट्रक लगाकर निगम द्वारा मलबा उठाने की कार्यवाही को तेजी से करने के साथ ही सीवरेज लाईन को क्लीयर कराने के भी निर्देश दिये गये।