पथ विक्रेताओं, हाथ ठेला चालकों और केश शिल्पीयों को प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 का लोन दिया जाना है, लेकिन बैंकों द्वारा हो रही लेटलतीफी से हितग्राहियों को लोन नही मिल पा रहा। जिसके कारण वह काफी परेशान हो रहे है साथ ही बैंकों का रोज़ाना चक्कर काट कर अपना काम भी नहीं कर पा रहे है.
इस सिलसिले में आज इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अवगत कराया कि बैंक गंभीरता से #PMSWAnidhi योजना के कार्य को नही कर रही है। इस कारण से लोगो को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया था । इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा।