Road safety सेमिनार का शुभारंभ, दुर्घटनाओं जैसे मुद्दों पर होगी बात 

Share on:

इंदौर न्यूज। आज से सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव तथा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने सेमिनार का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में इंडियन रोड कांग्रेस के सेक्रेटरी जनरल श्री एस.के. निर्मल, वाइस प्रेसिडेंट श्री आर.के. मेहरा, इंजीनियर इन चीफ एमपी पीडब्ल्यूडी श्री नरेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री जी.पी. मेहरा, नेशनल हाईवे के टेक्निकल मेंबर श्री महावीर सिंह, इंडियन रोड कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रणब कुमार, चेयरमैन कमेटी बी.के. चौहान और लोकल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी श्री आर.के. जोशी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में अन्य संबंधित अधिकारी एवं देश विदेश से आए प्रतिभागी उपस्थित थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सेमिनार में कहा है हम एक ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहते हैं जिसमें यातायात नियमों का और सख्ती से पालन हो। जिससे खतरनाक दुर्घटनाएं ना हो। और भी अनेक विषयों के सुधार के बारे में हमें सोचना होगा। आज आयोजित परिचर्चा हमें सड़क यातायात सुधार में मुकम्मल स्थान पर पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि रोड पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अकेला विभाग सक्षम नहीं होगा। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभागों को प्रयत्न करने होंगे। मिलकर काम करना होगा जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम देखने को मिल सकेंगे। जितनी मृत्यु हमारे मध्यप्रदेश में कोरोना काल में नहीं हुई उससे कहीं ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में होती है। यह एक चिंता का विषय है। इसी कारण यह जरूरी है कि इस महत्वपूर्ण विषय पर हम विचार करें।

मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही। गाड़ी की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस होना साथ ही सही तरीके से वाहनों का उपयोग करना। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ब्लैक स्पॉट समाप्त करने का काम हम एक वर्ष में कर लेंगे। अगले रोड सेफ्टी सेमिनार में हम कोशिश करेंगे कि परिवहन एवं लोक निर्माण से संबंधित अधिकारी सम्मिलित हों। इस सेमिनार से जो निष्कर्ष निकले उसे हम भारत सरकार के समक्ष रखें, जिससे कि यह हमारे लिए और भी प्रभावी हो, परिणाम दायक हो, जिससे की हमें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

इंडियन रोड कांग्रेस द्वारा आयोजित इस सेमिनार में सांसद श्री शंकर लालवानी ने लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव से अनुरोध किया कि इंदौर क्षेत्र में जो भी ब्लैक स्पॉट हैं उसके निदान के लिए अलग से फंड प्राप्त हो। जिसमें आवश्यक सुधार कर दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा जैसे ज्वलंत समस्या को दृष्टिगत रखते हुए इंटर नेशनल सेमिनार ओन रोड़ सेफ्टी: करंट सिनेरियो वे फारवर्ड सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन हेतु आई.आर.सी. द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। आई.आर.सी. द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से 120 प्रतिनिधियों को इस आयोजन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश के जिलों के विभिन्न विभागों के 130 प्रतिनिधियों आयोजन में शामिल है। इस दो दिवसीय सेमिनार में कुल 17 तकनीकी प्रस्तुतिकरण किये जा रहे है।