पूर्णिया हत्याकांड : लालू के छोटे लाल ने मचाया बवाल, कहा- मुझे गिरफ्तार करिए, CM को लिखा पत्र

Share on:

पटना : चुनावी माहौल के बीच हाल ही में पूर्णिया के आरजेडी नेता शक्ति मलिक की हत्या का मामला जोर-शोर के साथ सुर्ख़ियों में रहा था. वहीं अब भी इस मामले को लेकर सियासत में हलचल देखने को मिल रही है. इस केस में उस समय हड़कंप मच गया था, जब इस केस के सिलसिले में दर्ज एफआईआर में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का नाम भी सामने आया था.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने अब इस मामले को लेकर सीम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. सीएम को लिखे पत्र में तेजस्वी ने खुद के ख़िलाफ़ आक्रामक रवैये के साथ सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि, आवश्यकता हो तो इस केस के सिलसिले में उन्हें गिरफ़्तार कर पूछताछ की जाए. तेजस्वी यादव ने पत्र में यह भी लिखा है कि, सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. तेजस्वी ने इस दौरान पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की बात भी कही.

बता दें कि, 4 अक्टूबर को बिहार के पूर्णिया में आरजेडी के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इस केस के सिलसिले में शक्ति की पत्नी खुशबू ने 4 अक्टूबर की शाम को तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु सहित कुल 6 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस ने इस केस में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.