क्या ट्रंप देंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ? नीतीश पर तेजश्वी का जोरदार तंज

Share on:

पटना : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजश्वी यादव ने प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम पर प्रहार करते हुए तेजश्वी ने कहा है कि, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. सीएम बिहार में पिछले 15 सालों से सरकार चला रहे हैं, किन्तु वे 15 सालों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलाए पाए है. इस समझौते के लिए कोई डोनाल्ड ट्रंप नहीं आएंगे.

बता दें कि राजद नेता तेजश्वी ने यह बात महागठबंधन के घोषणा पत्र जारी जारी करने के दौरान कही. इस दौरान तेजश्वी ने अपने आक्रामक तेवर भी दिखाए. इस दौरान तेजश्वी के सहारे एक बार फिर बिहार को विशेष राज्या का दर्जा देने की मांग उठी. आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन राजद के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. महागठबंध ने आज बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसका नाम ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ दिया गया है.

महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी किए जाने के दौरान तेजश्वी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहें. बता दें कि इस समय बिहार में चुनावी पारा अपने चरम पर चढ़ा हुआ है. बिहार में नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान के साथ मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 10 नवंबर को आने वाले बिहार चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार बिहार के साथ ही पूरे देश को है. दूसरे चरण का मतदान 3 तो वहीं तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा.