पीएम मोदी पर लालू का वार, कहा- लॉकडाउन के वक़्त ड़बल इंजन कहाँ था?

Share on:

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच नेताओं में ज़ुबानी जंग जारी है. इसी बीच बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”यह डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहाँ था?

https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1322874558152540166

भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया गया है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, ”बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है जो बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.”

https://twitter.com/BJP4India/status/1322772277755211778

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए बिहार के छपरा में रैली की. इस दौरान पीएम ने कहा कि, ”बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. एक तो जंगल राज के युवराज भी हैं. बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है जो बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.”

मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान…

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है. अब हर दल और नेता दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार को धार देने में लगे हुए हैं. बिहार चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होने जा रहा है, वहीं अंतिम और तीसरे चरण के मतदान के लिए 7 नवंबर को मतदान किया जाएगा. पहले चरण में कुल 71 सीटों के लिए मतदान हुआ था. अब दूसरे चरण पर 94 और तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए 78 सीटों पर मतदान होना है.