सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वही पुलिस भी इस केस की जांच में लगातार जुड़ी हुई है। वही अब इस केस की जांच की दिशा भी बदल गई है। जानकारी के मुताबिक, जहां पहले बॉलीवुड में सुशांत सिंह के जाने के बाद नेपोटिज्म के कारण बड़े-बड़े सितारों पर निशाना साधा जा रहा था। वहीं अब यह केस की बाजी पलट कर रिया चक्रवर्ती पर आ गई है।
आपको बता दें सुशांति पिता ने पटना पुलिस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वही पटना पुलिस मुंबई पहुंच कर इस केस की जांच में जुट चुकी है। ऐसे में रिया को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिया का जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को न्यूज़ 18 द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रिया खुद को डॉन बता रही है।
#BREAKING – Alleged video of Rhea Chakraborty goes viral.
In an undated and unverified video, Rhea can be heard calling her boyfriend a ‘goon’.
‘I can easily control him,’ says Rhea in the viral video.@prabhakarjourno with more details.#WhoKilledSushant pic.twitter.com/cMvcvq4Zzr
— News18 (@CNNnews18) July 31, 2020
इस वीडियो में रिया कह रही है कि मैं एक बहुत बड़ी डॉन हूं। मुझे पता है कि इन छोटे छोटे गुंड़ों को कैसे संभालना है। मेरे बॉयफ्रेंड को भी ये गलतफहमी है कि वह एक गैंगस्टर है। वो ये नहीं जानता है कि असल में डॉन तो मैं हूं। मैं एक अलग सोसाइटी से बिलॉन्ग करती हूं। मुझे गुंडों से निपटना आता है। मैं इस काम में कभी भी अपने हाथ गंदे नहीं करती। ये काम करने के लिए मैं दूसरे लोगों को मजबूर करती हूं। मैं इन छोटे गुंड़ों की मदद से किसी भी प्रोड्यूसर से हफ्ता वसूल करवा सकती हूं। सबको लगता है कि वो इंडस्ट्री के डॉन हैं. उनके ये नहीं पता कि मैं अपने हिसाब से उनसे काम ले रही हूं।
इस वीडियो का सच जानने के बाद अब लोगों के मन में और ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं। इस वीडियो के आखिरी में रिया ने कहा कि वीडियो को रिकॉर्ड करना बंद करो। इस वीडियो के वायरल होते ही रिया अब वापस से सुर्ख़ियों मी आ गई है। वहीं आपको बता दे, पटना पुलिस इस केस की जांच में जमकर जुटी हुई है। साथ ही अंकिता लोखंडे भी पुलिस का सपोर्ट करती नजर आ रही है।