रिया-शोविक को नहीं मिल पाएगी जेल से जमानत, बेल पर कल सुनाया जाएगा फैसला

Ayushi
Published on:

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब जमानत याचिका पर गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। यानी फिलहाल रिया चक्रवर्ती जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। उनके भाई शोविक को बेल मिलने का फैसला कोर्ट कल सुनाएगी। आपको बता दें किया चक्रवर्ती के भाई को भायखला जेल में एक रात और गुजारनी होगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के साथ अन्य लोगों को ड्रग्स कनेक्शन के चलते गिरफ्तार किया गया था।

जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल सुनाई थी। इसके अलावा सभी पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है, वह अब इस फैसले को कल सुनाएगी। ख़बरों के अनुसार, एनसीबी ने कोर्ट में पूरी शिद्दत से रिया चक्रवर्ती के वकील द्वारा लगाई गई जमानत याचिका का विरोध किया और NCB के सीनियर अधिकारी समीर वानखेडे कोर्ट में ही मौजूद रहे।

आपको बता दे, रिया के वकील से बहुत देर तक हुई बहस के बाद पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि कितना पैसा लगा ड्रग्स के लिए वो बहुत जरूरी नहीं है। वहीं इस मामले में एनसीबी ने कहा कि मामले की आगे और जांच करनी है। ये अभी खत्म नहीं हुआ है जांच जारी है। इसलिए रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है।

वहीं रिया और शोविक पर लगी 27 A की नारकोटिक्स एक्ट की धारा उनके लिए मुसीबत बन सकती है। क्योंकि उनपर लगे आरोप में जो ड्रग्स रिया और शोविक ने ख़रीदे थे वह ड्रग्स उनके लिए नहीं थे किसी और के लिए थे इसलिए उनपर अभी भी गहरी मुसीबत बनी हुई है।