फिर बढ़ सकती है रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें, NCB जाएगी सुप्रीम कोर्ट

Share on:

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन की सबसे अहम् आरोपी रिया चक्रवर्ती को आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। लेकिन इस जमानत को एनसीबी अब सुप्रीम कोर्ट को कड़ी चुनौती देने वाली है। दरअसल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद कहा कि इस केस में कानून से जुड़े कई तरह के सवाल है। इसलिए अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया की जमानत को लेकर शीर्ष अदालत में अपील करेगी। क्योंकि हाई कोर्ट ने रिया को शर्त के साथ जमानत दी है।

उनकी जमानत के लिए कोर्ट ने कुछ शर्ते रखी है। वहीं इन सब के बीच कोर्ट ने शोविक को जमानत नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक, जब रिया की बेल पर बात करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि हमें अबतक ऑर्डर कॉपी नहीं मिली है। ऑर्डर कॉपी मिलने के बाद हम उसे स्टडी करेंगे। साथ ही किस बिना पर बेल दिया गया इसका भी अध्ययन किया जाएगा। फिर अपने लीगल टीम से चर्चा करने के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा कि आगे अपील करनी है या नहीं।

वहीं रिया की जमानत पर उनके वकील सतीश मानशिंदे न कहा कि रिया पर NDPS के तहत लगा 27A के एक्ट गलत है। उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया और इतने दिनों तक जेल में रखा गया। हमने कोर्ट के सामने अपनी ओर से सबूत रखे और कुछ धाराओं के बारे में बताया, जिसे जज ने स्वीकार किया. रिया को जिस तरह अरेस्ट किया गया वो गलत है। तीन केंद्रीय एजेंसियों (CBI, ED, NCB) के द्वारा जो व्यवहार किया गया वह गलत रहा। दरअसल, इससे पहले NCB ने कोर्ट में रिया और शोविक की जमानत का विरोध किया था।