भद्दे मैसेज के साथ रेप की धमकी, रिया चक्रवर्ती ने दर्ज कराई FIR

Ayushi
Updated on:
rhea

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हाल ही में जान से मारने और रेप की धमकी मिली। आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड रिया लोगों के निशाने पर है। सुशांत के जाने के बाद फैंस तरह तरह के इल्जाम सेलेब्स पर लगा रहे हैं। वहीं अभी कुछ समय पहले ही रिया ने सुशांत के साथ तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद अब रिया को जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद से ही रिया जबरदस्त सुर्ख़ियों में है। वहीं इस मामले को रिया ने बड़ी ही सख्ती से लिया है।

आपको बता दे, रिया ने हाल ही में जिन लोगों ने जान से मारने और रेप की धमकी दी है उनपर एफआईआर करवा दी है। उनके द्वारा की गई शिकायत के बारे में खुद पुलिस ने जानकारी दी है। वहीं रिया ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को पहले ही दे दी थी कि उन्हें किसी के द्वारा मारने और रेप करने की धमकी दी गई है। इसके स्क्रीनशॉट रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किये थे। आपको बता दे, मुंबई जोन-9 के डीसीपी ने इस बताया है कि रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर, सांताक्रूज पुलिस स्टेश में एक दो इंस्टाग्राम होल्डर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।

https://www.instagram.com/p/CCsVR4vH2TV/

इन इंस्टाग्राम होल्डर्स पर भद्दे मैसेजेस और धमकी देने का आरोप है। गौरतलब है कि पोस्ट शेयर करते हुए रिया ने लिखा है कि मुझ पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए, मैं चुप रही… मुझे कातिल कहा गया, मैं चुप रही… मैं शर्म में चुप रही…उन्होंने धमकी देने वाले शख्स @mannu_raaut पर निशाना साधते हुए कहा कि लेकिन मेरी चुप्पी आपको यह बताने का अधिकार कैसे देती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो मेरा रेप और मर्डर कर दिया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CCsrKbQH2th/

आगे उन्होंने कहा है कि क्या आपने जो कहा है उसकी गंभीरता का आपको एहसास है? ये अपराध है। मैं फिर कहती हूं कि कोई भी इस तरह के विषाक्तता और उत्पीड़न के अधीन नहीं होना चाहिए। मैं साइबर क्राइम सेल से मदद मांगते हुए इस मामले पर जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा है- अब बहुत हो गया है।