NCB ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक भी आए नजर, देखें तस्वीरें

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हाल ही में एनसीबी ऑफिस के बाहर देखा गया। इस दौरान उनके भाई शोविक भी नजर आए। जैसा की आप सभी को पता है रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह केस में काफी ज्यादा घसीटा गया था। वह ड्रग्स केस को लेकर काफी समय तक जेल में भी बंद रही थी जिसके बाद अब उन्हें एक बार फिर से एनसीबी ऑफिस के बहार देखा गया।

जानकारी की माने तो ये दोनों रूटीन हाजिरी के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे। आपको बता दे, रिया और शोविक दोनों को जमानत के समय अदालत द्वारा कुछ शर्ते दी गई थी जिनका उन्हें पालन करना जरुरी है। शर्त ये रखी गई थी कि उन्हें महीने के पहले सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस में उपस्थित होना होगा।

ऐसे में ये दोनों एनसीबी ऑफिस हाजरी देने के लिए पहुंच गए। जिसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें दोनों केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में फंसने के बाद रिया और उनके भाई दोनों को जेल जानी पड़ा था और कई दिनों बाद जमानत मिलने के बाद दोनों जेल से रिहा हुए थे।