रिंकू सिंह का सपना टूटा! T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने पर पिता ने बयां किया दर्द

Share on:

T20 World Cup 2024 : पिछले साल आईपीएल में धूम मचाने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का T20 वर्ल्ड कप 2024 का सपना टूट गया है। आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। इस खबर से रिंकू सिंह और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है।

रिंकू सिंह के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा बेटा टूट गया है। उसने बहुत मेहनत की थी और T20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना देखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रिंकू सिंह के लिए यह एक बड़ा मुकाम था।

रिंकू के पिता ने कहा, ‘उम्मीदें तो बहुत थी, हमने मिठाई और पटाखे लाकर रखे थे. हमने सोचा था प्लेइंग-XI में खेलेगा. लेकिन तब भी हमें बहुत खुशी है। उसका दिल टूटा था, उसने अपनी मां से कहा था कि मेन स्क्वाड में नाम नहीं है लेकिन जा रहा हूं 18 प्लेयर्स के साथ।

बता दें कि, उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और इसके दम पर ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। लेकिन आईपीएल 2024 में उनका बल्ला नहीं चला और उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। रिंकू सिंह ने पिछले साल आईपीएल में 42 मैचों में 365 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व प्लेयर्स- रिंकू सिंह, आवेश खान, शुभमन गिल, खलील अहमद