ऋचा चड्ढा ने किया मानहानि केस में जीत का दावा, हाई कोर्ट का फैसला किया शेयर

Share on:

एक्ट्रेस पायल घोष और फिल्म मेकर अनुराग कशयप के बीच काफी समय से जंग चल रही है। पायल घोष ने अनुराग पर यौन शोषण के आरोप लगाने के साथ केस में ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया था। जिसके बाद से ही ये दोनों एक्ट्रेस आमने सामने है। दरअसल, ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि वह इस केस में जीत सकती है। इस बात का दावा खुद ऋचा ने ही किया है।

https://www.instagram.com/p/CGFiSNUjBrP/

आपको बता दे, बॉम्बे हाई कोर्ट में पायल घोष ने ऋचा चड्ढा से बिना शर्त माफी मांग ली है। वहीं जब वह कोर्ट से बाहर आई तो पायल घोष ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन ऋचा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपनी जीत का दावा किया है जिसपर पायल घोष ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी को शेयर करते हुए केस में खुद की जीत बताई तो पायल घोष ने ट्वीट कर कह डाला कि अभी तो फैसला विचाराधीन है, जीत कैसी हो गई।

https://twitter.com/iampayalghosh/status/1314561920901378053

जानकारी के मुताबिक, ऋचा ने पोस्ट शेयर कर लिखा हम जीत गए! सत्यमेव जयते। मैं बॉम्बे हाईकोर्ट की आभारी हूं। ये फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है। आसानी से हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया। अगली सुनवाई (निपटान के लिए) 12 अक्टूबर की हैं, जो आदेश में वर्णित है। वहीं इस पर पायल घोष ने कहा कि जब फैसला विचाराधीन है और अभी तक आया नहीं है तो मिस चड्ढा कैसे केस जीतने का दावा कर सकती हैं। मैंने 12 अक्टूबर को मामले को आपसी सहमति से सुलझाने के उच्च न्यायालय के सुझाव को मानने के लिए सहमति व्यक्त की थी। अदालत की अवमानना। के लिए जीत का झूठा दावा किया जा रहा है।