रिया ने शेयर किया सुशांत सिंह की डायरी का एक पन्ना, कहा- ये मेरे पास आखिरी प्रॉपर्टी है..

Ayushi
Updated on:

सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हाल ही में कई सवालों के घेरे में हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार जांच हो रही है। रोज इस केस में नया मोड़ आते नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच रिया इन सब में फंसती दिखाई दे रही है। आपको बता दे, रिया चक्रवर्ती से ईडी ने कल साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ की खेर अभी ये सामने नहीं आया है कि उन्होंने क्या जवाब दिया है। लेकिन ईडी ने रिया से उनकी प्रॉपर्टी और इनसे जुड़े सवाल जवाब किए गए। वहीं इन सबके बाद रिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुशांत की डायरी के पन्ने की एक फोटो शेयर की हो।

rhea

दरअसल, तमाम आरोप लगने के बाद रिया ने ईडी ऑफिस जाकर अपना बयान दर्ज करवाया वहीं उन्होंने ने अपनी एक डायरी का एक पेज का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया इसके ऊपर सुशांत द्वारा कुछ बाते लिखी गई है। बता दे, रिया ने बताया है कि ये उनके पास सुशांत की आखिरी निशानी है और प्रॉपर्टी के नाम पर रिया के पास सिर्फ सुशांत की ये डायरी है। इसमें सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा है। रिया ने बताया है कि इस पर सुशांत की हैंडराइटिंग है।

https://www.instagram.com/p/CDnqdjqnOR3/

आप इस फोटो को देखें तो आप भी पता लगा सकते हैं कि अपनी जिंदगी के लिए शुक्रगुजार है। साथ ही लिल्लू, बेबू, सर, मैम और फज को पाकर भी शुक्रगुजार है। जानकारी के मुताबिक, रिया ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ये सुशांत की हैंडराइटिंग है। लिल्लू, शोविक है। बेबू, मैं हूं, सर, मेरे पिता हैं और मैम, मेरी मां हैं। साथ ही फज सुशांत के डॉग का नाम है। रिया ने ये भी कहा है कि इस डायरी के अलावा उनके पास सुशांत की निशानी के तौर पर उनका सिपर है। गौरतलब है कि सुशांत मामले में सीबीआई जांच भी शुरू कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। ऐसे में रिया को अभी और भी कई सवालों के जवाब देने होंगे।