ड्रग्स केस : रिया को झटके पर झटका, जमानत याचिका पर अब इस दिन होंगी सुनवाई

Akanksha
Published on:

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से अदाकारा रिया चक्रबर्ती लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इस केस में जांच पड़ताल के बाद रिया को इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, वहीं हाल ही में उनकी न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था. दूसरी ओर रिया एवं उनके भाई शौविक ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, हालांकि मुंबई में भारी बारिश के कारण कल कोर्ट ने छुट्टी घोषित कर दी थी, जिससे कि इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. हालांकि गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक बार फिर रिया और शौविक की जमानत याचिका को टाल दिया है. अब अगली सुनवाई के लिए 29 सितंबर का चयन किया गया है. फिलहाल रिया और उनके भाई को जेल में ही दिन गुजारने होंगे.

जानकारी देते हुए रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि जस्टिस सारंग की बेंच ने मामले की सुनवाई टाल दी है. अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी. बता दें कि इससे पहले रिया और उनके भाई को 22 सितंबर को एक बड़ा झटका लगा था. 22 सितंबर को जब दोनों की हिरासत अवधि पूरी हो चुकी थी, तब कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया आगया था. कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक के लिए दोनों की कस्टडी में इज़ाफ़ा किया है.