RGPV ने छात्रों को अनुपस्थित बता कर परीक्षा में किया फेल, ये है बड़ी वजह

Ayushi
Published on:

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी आरजीपीवी ने जनवरी और फरवरी में ली तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा ने नतीजे जारी कर दिया है। इन नतीजों के आने के बाद पता चला है कि इनमे एक बड़ी गड़बड़ी की गई है। दरअसल, आरजीपीवी की परीक्षाओं में शामिल हुए अनेक विद्यार्थियों को अनुपस्थित बताकर फेल घोषित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह इन विद्यार्थियों की कॉपियां गुम होना है। जिसकी वजह से अब विद्यार्थी परेशान हैं।

बता दे, विवि ने चार माह बाद तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं। दरअसल, आरजीपीवी ने ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं करवाई थी। ऐसे में रिजल्ट में गड़बड़ी का कारण विद्यार्थियों की नोडल केंद्रों पर जमा करवाई गई कापियां और स्कैन कर पोर्टल पर भेजी गई कापियों को आरजीपीवी तलाश कर मूल्यांकन नहीं करा पाई है। जिसकी वजह से अब विद्यार्थियों का मूल्यांकन नहीं हो सका और आरजीपीवी ने रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित बता दिया है।

बता दे, विद्यार्थियों ने अपनी कापियां स्कैन कर आरजीपीवी के पोर्टल भेज दी थी, जो आरजीपीवी तक नहीं पहुंच सकी हैं। इसके अलावा केंद्रों पर जमा की गई कापियां भी विवि तक नहीं पहुंच सकी हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें परीक्षा नहीं देना होता, तो सभी पेपर में शामिल नहीं होते। ऐसे ने आरजीपीवी ने एक-दो पेपर में अनुपस्थित बतकार फेल किया है, जबकि उन्होंने कापियां लिखकर स्कैन कापी पोर्टल पर उत्तरपुस्तिका को कॉलेजों में जमा किया है। इसकी पावती भी उनके पास मौजूद है।