रेवाड़ी : शनिवार शाम को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा में स्थित लाइफलॉन्ग फैक्ट्री में भयानक धमाका हुआ। धमाके के बाद पाइप से केमिकल रिसाव होने से 40 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को धारुहेड़ा के प्राइवेट अस्पताल और रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई और चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। यह देख कंपनी के अंदर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की।