Indore Crime : दुष्कर्म के प्रकरण में फऱार इनामी आरोपी गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इन्दौर जिले मे महिला संबंधी अपराधो पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राऊ द्वारा महिला से दुष्कर्म के प्रकरण में फऱार व 5000 रू. के इनामी आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।

पुलिस थाना राऊ पर दिनांक 31.07.2021 को पीडिता ने रिपोर्ट किया कि मैं पिछले साल 2020 में मायके गयी थी तभी मेरी मुकेश से जान पहचान हुयी थी ,उसके बाद से मुकेश का घर पर भी भाई की हैसियत से आना जाना होने लगा । इसी दौरान मुकेश ने मुझे विश्वास में लेकर धोखे से मेरा मोबाईल चेक कर, मेरे किसी पुरुष मित्र से मेरी बातचीत होने की जानकारी प्राप्त की थी।

इसी बात का फायदा उठाकर मुकेश मुझे ब्लेकमैल करने लगा और कहने लगा कि अगर तुने मेरे से दोस्ती नही कि और मेरे से संबंध नही बनाये तो मैं यह बात तेरे पति और ससुराल वालो को बता दूंगा तेरे को बर्बाद कर दूंगा । आरोपी द्वारा पीडिता धमकी देकर उसके साथ उसकी इच्छा के विरुध्द कई बार योन शौषण किया गया। पीडिता की रिपोर्ट पर थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 456/2021 धारा 376(2)(n), 376(2)(f),294,506 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

उक्त प्रकरण मे निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी थाना प्रभारी राऊ ने पुलिस टीम को आरोपी मुकेश पिता शिवनारायण मुकाती जाति पाटिदार उम्र 42 साल निवासी ग्राम आरोलिया थाना आष्टा जिला सिहोर की तलाश हेतु आरोपी के संभावित स्थान पर रवाना की गई, लेकिन आरोपी का पता नही चला। आरोपी काफी कुख्यात और शातिर प्रवृत्ति का बदमाश है।

आरोपी अपने आप को एक नेता बताकर पीडिता को धमकी देता रहता था । और घटना दिनांक से ही अपने निवास स्थान से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी नही हो पा रही थी । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर पूर्व द्वारा 5000 रुपये के नगद ईनाम की उदघोषणा की गई थी ।

पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश पाटीदार को उसके घर ग्राम आरोलिया थाना आष्टा जिला सीहोर से पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त प्रकरण मे आरोपी की गिरप्तारी मे थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवशी ,उनि तिलक कारोले, हमराह प्रआर 2311 प्रेमनारायण, प्रआर.1122 निलेश सुरालकर आर.3701 निलेश पटेल, आर मुलायम सिंह, आर.160 गजेन्द्र जर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।