कांग्रेस की आपत्ति और याचिका के चलते मतदाता सूची का पुनिरक्षण शुरू

Akanksha
Published on:

इंदौर 1 नवंबर 2021 आगामी निगम चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा मार्च 2021 में अंतिम की गई मतदाता सूची के प्रारूप में 1.25 फर्जी मतदाता होने का आरोप लगाते हुवे कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्री दिलीप कौशल ने आपत्ति पेश की थी जिसे दरकिनार कर मतदाता सूची अंतिम कर दी थी । मतदाता सूची की निष्पक्ष जांच एवं भौतिक सत्यापन की मांग लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, सुरजीत चड्डा, दिलीप कौशल, रवि गुरनानी,श्रीमती शशि यादव सहित अनेको नेता संभागीय आयुक्त से मिले थे जिस पर संभागीय आयुक्त श्री पवन शर्मा ने जांच आदेशित कर प्रतिवेदन कलेक्टर जिला इंदौर से चाहा था प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से भोपाल में मुलाकात कर ज्ञापन दिया था

सम्पूर्ण मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्री दिलीप कौशल एवं शहर अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मतदाता सूची में सुधार और भौतिक सत्यापन की मांग की थी जिसमे सुनवाई के बाद निर्वाचन आयोग सहित कलेक्टर एवं सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोटिस जारी है जिसके चलते जिला निर्वाचन द्वारा मतदाता सूची में पुनिरक्षण कार्यक्रम घोषित कर मतदाता सूची में सुधार कार्य तथा नाम जोड़ने/घटाने का कार्य आज 1 नवंबर से प्रारंभ कर 30 नवंबर तक किया जाएगा

संपर्क विनय बाकलीवाल 9827034477 राजेश चौकसे 9131681606 दिलीप कौशल 7974155493, 9826077997