इंदौर : निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त प्रबंध संचालक मेट्रो शिवम वर्मा द्वारा मेट्रो ऑफिस में मेट्रो परियोजना की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मेट्रो परियोजना के जीएम अजय कुमार, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, मेट्रो परियोजना के शंभूनाथ झा, अरविंद कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त प्रबंध संचालक मेट्रो शिवम वर्मा द्वारा मेट्रो परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी ली गई। इसके साथ ही निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त प्रबंध संचालक मेट्रो शिवम वर्मा द्वारा मेट्रो परियोजना में नगर निगम के स्तर से किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई।
जिसके अंतर्गत मेट्रो स्टेशन एवं मेट्रो डिपो पर जलापूर्ति कार्य, मेट्रो रूट पर मीडियन कार्य, स्टाम वाटर लाइन कार्य एवं अन्य निगम स्तर के कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई।