कोरोना संक्रमण के मामले में हुई तैयारियों की समीक्षा, बैड कैपेसिटी बढ़ाने पर हुई चर्चा

Share on:

इंदौर 18 जुलाई,2020
संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा एवं कलेक्टर मनीष सिंह ने आज रेसिडेंसी सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग तथा विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ ज्योति बिंदल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अमित मालाकार तथा एमवायएच, एमआरटीबी, अरविंदो अस्पताल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से विभिन्न चिकित्सक मौजूद थे।
संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने बताया कि, जिले की कोविड-19 अस्पतालों की बेड कैपेसिटी और बढ़ाई जाएगी। साथ ही कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मौजूदा कोविड अस्पतालों के साथ दूसरी अस्पतालों को भी कोविड-19 संक्रमण के इलाज हेतु जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार्य योजना बनाई जा रही है।