नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के न्यायालयीन प्रकरणों की संभागायुक्त द्वारा समीक्षा

ravigoswami
Published on:

संभागायुक्त  दीपक सिंह द्वारा गत दिवस नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर शिकायत निवारण प्राधिकरण, सरदार सरोवार परियोजना, माननीय उच्च न्यायालय, माननीय उच्चत्तम न्यायालय में चल रहे प्ररकणों की समीक्षा की गई। शिकायत निवारण प्राधिकरण, सरदार सरोवर परियोजना में प्रचलित प्रकरणों में शासन का पक्ष रखने हेतु समय-सीमा निर्धारित करते हुए उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।

संभागायुक्त  सिंह ने रविन्द्र नगर (पलासिया) स्थित प्रोजेक्ट होस्टल के रख रखाव पर असंतोष व्यक्त करने हुए मुख्य अभियंता निचली नर्मदा परियाजना इंदौर को निर्देशित किया कि वे रेस्ट हाउस को रिनोवेट कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। संभागायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन की समीक्षा 20 मई को पुन: की जायेगी। बैठक में अपर संचालक जयेंद्र विजयवत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।