आयुक्त द्वारा आदर्श आचरण संहिता व निर्वाचन के संबंध में ली समीक्षा बैठक

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर लागू आदर्श आचरण संहिता व निर्वाचन के तहत मतदान केन्द्रो की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त ऋषव गुप्ता, भव्या मित्त, संदीप सोनी, अभय राजनगांवकर, वीरभद्र शर्मा, समस्त उपायुक्त, समस्त विभाग प्रमुख, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे।

Must Read- Odisha: सभी कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, गरमाई राजनीति, पूरे मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत लागू आदर्श आचरण संहिता के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता में निगम के अधिकारियो व कर्मचारियो के किसी भी राजनैतिक संलिप्ता व गतिविधियों में सम्मिलित नही होए, इस संबंध में सभी विभाग प्रमुख व झोनल अधिकारियो को उनके अधीनस्थ समस्त अधिकारियो व कर्मचारियो को बैठक लेकर स्पष्ट रूप से समझाईश देने के भी निर्देश दिये गये। यदि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की आदर्श आचरण संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की राजनैतिक संलिप्ता या राजनैतिक गतिविधियों में सम्मिलित पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी स्थाई होने पर उसे निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की जावेगी तथा अधिकारी व कर्मचारी विनियमित व अस्थाई होने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी।

Must Read- इन्सॉल्वेंसी प्रोफेशनल तथा दिवाला पेशे पर हुआ जागरूकता का कार्यक्रम

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए, निगम में निर्वाचन सेल का गठन करने के अपर आयुक्त अभय राजनगांकवर को निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त द्वारा नगर शिल्पज्ञ अशोक राठौर व दिलीप सिंह चैहान व समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह अपने झोन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रो की वर्तमान स्थिति जैसे की मतदान स्थल, मतदान पहुंच मार्ग, रैम्प या सीढीयां, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय सुविधा, सफाई व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु स्थल निरीक्षण कर दिनांक 6 जून को दोपहर 4 बजे तक निगम प्रांगण मंे स्थित निर्वाचन सेल में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्र पर छत में से बारिश का पानी नही टपके यह भी सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक व्यस्थाऐं करने के संबंधित को निर्देश दिये गये। कहीं पर भी निगम की दीवाल या कार्यालय पर राजनीतिक विज्ञापन या लेखन नहीं हो तथा आदर्श आचरण संहिता का अक्षरस पालन करने के निर्देश भी दिए गए।