इंदौर : प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा वर्षा काल के पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों पर जल जमाव एवं जल निकासी के संबंध में सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री श्री सुनील गुप्ता, समस्त अधिकारी एवं उपयंत्री व अन्य उपस्थित थे।
प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान वर्षा काल के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जल-जमाव के साथ ही जल निकासी के संबंध में झोनवार समीक्षा की गई। प्रभारी आयुक्त द्वारा झोन नियंत्रण करता अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में जिन जिन स्थानों पर वर्षा काल के दौरान जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, एवं जल निकासी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि साथ ही वर्षा काल के दौरान आसानी से जल निकासी हो इस हेतु निगम द्वारा स्टॉर्म वाटर लाइन की सफाई, सीवरेज लाइन की सफाई, चेंबरो की सफाई वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अधिक वर्षा होने की स्थिति में जल निकासी में बाधक हटाने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा समस्त झोन नियंत्रण करता अधिकारी, झोनल अधिकारियों एवं उपयंत्रीयों को वर्षा काल की पहली बारिश के दौरान अपने अपने झोन क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण करने के निर्देश दिए गए ताकि पहली बारिश के दौरान किन स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहां से जल निकासी किस प्रकार की जा सकती है इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान जोनल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकासी हेतु पोकलेन एवं जेसीबी की मांग करने पर प्रभारी आयुक्त श्री सोनी द्वारा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के संबंधितों को निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही शहर में ऐसे स्थान जहां पर अधिक वर्षा काल के दौरान पानी जमा होने पर पानी की निकासी धीरे धीरे होती है, उन स्थानों पर जल निकासी हेतु जेसीबी के माध्यम से रास्ता क्लियर करने के निर्देश दिए गए।
शहर के विभिन्न क्षेत्रो में वृहद स्तर पर सेनिटाईजेशन अभियान
प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिये निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार सेनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में बाजार व अन्य प्रमुख क्षेत्रो में सेनिटाईजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रभारी आयुक्त श्री सोनी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोरोना संक्रमण को रोकने व संक्रमण की चेन तोडने के लिये निगम स्वास्थ्य विभाग व आईडब्ल्युएम की टीम द्वारा शहर के हाॅस्पिटल, हाॅस्पिटल परिसर व आस-पास के साथ ही संक्रमित क्षेत्रो में बनाये गये कंनटेटमेंट क्षेत्रो में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर 360 डिग्री टैक्टर मशीन, जेट सेनिटाइजेशन मशीन, टैंकर व अन्य संसाधनो के माध्यम से सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया, जिसमें किला मैदान से 60 फीत रोड तक, मल्हार गंज, मराठी मोहल्ला, स्नेहलतागंज, कर्मा नगर, कुशवाह नगर गली नं 1, 2 व 3, ऋषि नगर, स्कीम नंबर 54, स्कीम नंबर 78, वृंदावन कालोनी, वैभव लक्ष्मी नगर, सिंगापुर टाउनशिप, वल्लभ नगर, अम्बेडकर नगर, पार्क रोड, गोयल नगर, जावरा कम्पाउण्ड, धार कोठी, तिलक नगर, जयरामपुर कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, सुर्यदेव नगर, ग्रेटर वैशाली नगर, जीत नगर, भावना नगर, शिवधाम कालोनी, आर आर केट कैम्पस, अम्बिका पुरी, महावीर नगर, अशोक नगर, परदेशीपुरा, राजश्री पैलेस, अशोक नगर, सुर्यदेव नगर, नवलखा काॅमपलेक्स, मरी माता चौराहा से बाणगंगा ब्रिज तक, बाणगंगा ब्रिज से लव कुश चौराहे तक, बाणगंगा मेन रोड, शुक्ला नगर, दुर्गा नगर, भागीरथपुरा, पटेल ब्रिज, राजवाड़ा समस्त क्षेत्र, राजवाड़ा चौराहे से आडा बाजार, नंदलालपुरा, गौतमपुरा, जवाहर मार्ग, गोपाल मंदिर वाली गली, पागनीस पागा, मोती तबेला, हरसिद्धि मेन रोड, खजूरी बाजार, खजूरी बाजार, एमजी रोड, सराफा, बर्तन बाजार, शीतलामाता बाजार, मोती तबेला, जवाहर मार्ग रोड, 60 फिट रोड से एयरपोर्ट चौराहे तक, हाई कोर्ट परिसर, कल्याणी नगर, कॉलोनी नगर, शंकरगंज, जिंसी व आस-पास के अन्य क्षेत्रेा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अभियान चलाकर वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया।