गंदे पानी व लीकेज समस्या का शीघ्र करे निराकरण : आयुक्त

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा पेयजल लाईनो में आने वाले गंदे पानी व सीवरेज के लीकेज के संबंध में सीटी बस आफिस में झोनवार समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, श्री महेश शर्मा, श्री सुनिल गुप्ता, समस्त झोनल अधिकारी, इंजीनियर व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल ने शहर में डाली जा रही सीवरेज लाईन व पेयजल लाईन के संबंध में झोनवार समीक्षा की गई, बैठक में गंदे पानी आने की आने वाली शिकायतो को कार्य प्राथमिकता से करने के संबंध में संबंधित झोनल अधिकारियो, इंजीनियरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि पाईप लाईन डालने के दौरान व बाद में भी इस बात का ध्यान रखा जाये कि डाली गई लाईन में किसी भी प्रकार का कोई लीकेज ना, जिसे की पेयजल लाईनो में किसी भी प्रकार का गंदा पानी मिलने से नागरिको को समस्या का सामना करने पडा।

इस संबंध में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा झोनल अधिकारियो को अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्रो में डेªनेज विभाग व जलप्रदाय विभाग के इंजीनियरो के साथ लीकेज की समस्या के निराकरण के संबंध में झोन क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि लीकेज व गंदे पानी की समस्या के कारण कही स्थानो पर पानी जमा हो जाता है जिसमें मच्छर पनपते है और मच्छरो के कारण संक्रमित बीमारी भी फैलती है, इसके लिये जरूरी है कि गंदा पानी किसी भी गडढे या अन्य स्थान पर संग्रहित ना हो, इसके लिये निगम के स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया विभाग द्वारा मच्छर नाशक दवाईयो का छिडकाव भी किया जा रहा है।