आयुक्त द्वारा रेबीज टीकाकरण अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक

Share on:

स्वान के नियमित फिटिंग के लिए रहवासी संघों, संस्थाओ को जोड़ें – आयुक्त 

रेबीज टीकाकरण अभियान में निगम स्वास्थ्य विभाग के साथ ही समस्त भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक भी होंगे सम्मिलित

इंदौर दिनांक 13 मार्च 2024। आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा स्वान के काटने के साथ ही रेबीज टीकाकरण अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एबीसी कार्य में संलग्न संस्थाओं के सदस्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा शहर में बढ़ते आवारा स्वान के काटने को लेकर हो रही समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में स्वान के काटने के रोकथाम एवं रेबीज टीकाकरण के संबंध में चर्चा करते हुए टीकाकरण अभियान के साथ ही स्वान के नियमित फिटिंग कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए, अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए ताकि कोई भी स्वान गली मोहल्ले में भूख ना रहे जिससे वह आक्रामक ना हो।

आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा स्वान रेबीज टीकाकरण अभियान में निगम एवं जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही क्विक रिस्पांस हेतु गठित टीम में निगम के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक को भी सम्मिलित करने के निर्देश देते हुए मैदानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथी शहर की विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे रेबीज टीकाकरण में शेष रहे क्षेत्र में भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथी नागरिकों में स्वान के काटने से बचाव एवं त्वरित रोकथाम हेतु तथा रेबीज टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत गली मोहल्ले बस्तियों में नुक्कड़ नाटक बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।