झोन 11 की समीक्षा बैठक सम्पन्न, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर दिनांक 20 फरवरी 2024। माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार समस्त महापौर परिषद सदस्यों को विभिन्न जोनल क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा समय-समय पर करने के महापौर परिषद सदस्यों को दायित्व सौपे गए हैं। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर आज महापौर परिषद सदस्य श्री राकेश जैन एवं अन्य सदस्यों द्वारा झोन कं. 11 स्टेडियम झोन के कार्य एवं समस्याओं संबधी समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में झोन अन्तर्गत वार्ड पार्षद एवं सदस्य महापौर परिषद श्री राजेश उदावत, पार्षद, श्रीमती पंखुडी जैन (डोसी) पार्षद, श्रीमती विजयलक्ष्मी अनिल गौहर, पार्षद श्री महेश बसवाल, झोनल अधिकारी श्री गितेश तिवारी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर आज महापौर परिषद सदस्य श्री राकेश जैन एवं अन्य सदस्यों द्वारा झोन कं. 11 स्टेडियम झोन के कार्य एवं समस्याओं संबधी समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में झोन अन्तर्गत वार्ड पार्षद एवं सदस्य महापौर परिषद श्री राजेश उदावत, पार्षद, श्रीमती पंखुडी जैन (डोसी) पार्षद, श्रीमती विजयलक्ष्मी अनिल गौहर, पार्षद श्री महेश बसवाल, झोनल अधिकारी श्री गितेश तिवारी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में पार्षद श्री बसवाल ने एन.आर.वाय शाखा के कर्मचारियों के कार्य के प्रति असंतोष जताते हुए कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए गए।

वार्ड 55 की पार्षद श्रीमती पंखुडी जैन (डोसी) द्वारा भी एन.आर.वाय विभाग के दरोगा को पार्षद कार्यालय पर जानकारी देने हेतु बुलाने पर नहीं आने पर नाराजगी जाहिर की गई।

झोन कं. 11 पर ड्रेनेज लाइन की सफाई हेतु ड्रेनेज सफाई वाहन उपलब्ध कराने हेतु झोन अन्तर्गत सभी पार्षदद्वय द्वारा मांग की गई।

पार्षद श्री बसवाल ने बताया की झोन 11 की एन.आर.वाय शाखा में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से रूपय मांगने की शिकायते प्राप्त होती है।

बैठक प्रभारी श्री राकेश जैन ने झोनल अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए झोन पर नागरिको के कार्य के प्रति लापरवाही करने वालो पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

बैठक मै पार्षद एवं एम.आय.सी सदस्य श्री राजेश उदावत ने जलयंत्रालय के अधिकारियों से अवेध से वेध नल कनेक्शन की जानकारी पर नाराजी व्यक्त कर अधिकारियों को निर्देश दिये की अवेध से वेध की समय सीमा में अगर कनेक्शन वेध नहीं किये तो फिर कभी नहीं कर पाओगे जिसमें नगर निगम के साथ-साथ जनता का भी नुकसान होगा। बैठक प्रभारी श्री राकेश जैन ने झोनल अधिकारी से झोन अन्तर्गत निगम की रिक्त तथा राजस्व प्राप्त करने संबंधी भुमि एवं भवनों की जानकारी देने के निर्देश दिये।