आयुक्त द्वारा जलप्रदाय, सीवरेज आउट फाल ट्रैपिंग, वाटर रिचार्जिंग शाफ्ट, स्वच्छता, सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक

ravigoswami
Published on:

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा ग्रीष्मकाल में जलप्रदाय व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, जल जमाव, वॉटर हार्वेस्टिंग, सीवरेज आउट फाल ट्रैपिंग के साथ ही सीएल हेल्पलाईन के संबंध में सीटी बस आफिस में झोनवार समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, जलप्रदाय, जलयंत्रालय के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व सहायक यंत्री व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त  शिवम वर्मा द्वारा वर्षा ऋतु के पूर्व वर्षा जल को संग्रहण करने हेतु जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वाटर रिचार्जिंग शाफ्ट बनाए जाना है,उन स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर वाटर रिचार्जिंग शाफ्ट बनाए जाना सुनिश्चित किया जावे। वाटर रिचार्जिंग का स्ट्रक्चर बन जाए तो इनलेट क्लियर रहे जिससे की बारिश का पानी अंदर जा सके। इसके साथ ही वर्षाकाल के पूर्व शहर में स्थित तालाब व जल संग्रहण स्थानो की चैनल सफाई के संबंध में समीक्षा करते हुए, केचमेंट एरिये की सफाई करने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त  वर्मा द्वारा वर्षा ऋतु के पूर्व सीवरेज के आउटफाल चेक करने के निर्देश दिए गए तथा जो आउटफाल या लाइन डैमेज हो गई हो अथवा लीकेज हो रहा हो उन्हें अनिवार्य रूप से सुधारने के निर्देश दिए गए तथा यह निर्देश दिए गए की यह सुनिश्चित करें कि सीवरेज का पानी नदी नालों में नहीं जावे।

आयुक्त वर्मा द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान शहर में जलप्रदाय कार्य के संबंध में झोनवार जानकारी लेते हुए, पेयजल टंकी के भरने व जलवितरण के संबंध में जानकारी ली जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही वर्षाकाल के दौरान जल जमाव के चिंहित क्षेत्रो की लाईन को क्लीयर करने, स्टॉम वॉटर लाईन की एंड टू एंड सफाई कराने व समस्त चेम्बर देख कर सफाई करने के संबंध में संबंधितो को निर्देशित किया गया।इसके पश्चात आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाईन की झोनवार समीक्षा करते हुए, शिकायतो के निराकरण के साथ ही शिकायतकर्ता की संतुष्टि को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही शहर में स्थित मतदान केन्द्रो पर पीने के पानी की व्यवस्था , आवश्यकता अनुसार कूलर पंखे मतदान केंद्र के आस-पास पर्याप्त सफाई व्यवस्था व संपर्क मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये।