इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम निगम द्वारा की जा रहे कार्यों की रविंद्र नाट्य ग्रह में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री देवेंद्र सिंह, श्री रजनीश कसेरा, श्री वीरभद्र शर्मा, श्री अभय राजनगांवकर, उपायुक्त, निगम के स्वास्थ्य विभाग उद्यान विभाग ड्रेनेज विभाग विद्युत विभाग एवं पेयजल विभाग के समस्त सिटी इंजीनियर, अधीक्षण यंत्री, जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई दरोगा, एनजीओ संस्था के प्रतिनिधि गण जोनल हेड एवं अन्य उपस्थित थे।आयुक्त सुश्री पाल ने कहां की वर्षा काल के पश्चात डेंगू मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव के लिए निगम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में आज निगम के स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, ड्रेनेज विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग एवं पेयजल विभाग की टीम को संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेंगू के रोकथाम व सावधानियों के संबंध में दिनांक 15 से 30 सितम्बर 2021 तक संयुक्त रूप से अभियान चलाने के संबंध में आगामी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिए निगम के विभिन्न विभाग समन्वय कर एक साथ कार्य करें एवं बीमारी के फैलाव को रोकेगे। नालो के किनारे व बस्तीयों, कालोनियों, मोहल्लो में जहां पर भी जल जमाव की स्थिति होती है वहां पर विशेष रूप से दवाई व कु्रड ऑयल का छिडकाव किया जावेगा।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा यह निर्देश दिये गये कि संबंधित झोन द्वारा उनके झोन क्षेत्र में बस्तियों का चिंहाकन करेगे और रोस्टर बनाकर अभियान के तहत प्रतिदिन विशेष सफाई व दवाई छिडकाव का कार्य करेगे इसके लिये संबंधित झोन के स्वास्थ्य, मलेरिया, डेनेज, उद्यान, विद्युत व पेयजल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बस्ती में निश्चित स्थान पर प्रातः 8 बजे उपस्थित होगे तथा उन्हे बस्ती में अभियान के तहत झोनल अधिकारी द्वारा कार्य आवंटित किया जावेगा। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जलजमाव ना हो और ना ही किसी प्रकार से किसी स्थान पर पानी भरा रहे यह सुनिश्चित करें कि ऐसे जल की निकासी शीघ्र करावे एवं ऐसे स्थानों पर क्रूड ऑयल एवं लावा नाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा विद्युत विभाग के प्रभारी अधीक्षण यंत्रीद्वय को निर्देश दिये कि वह अपने झोन क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बस्तियों में मुख्य रूप से बस्तीयों के चौराहे, प्रवेश व निर्गम मार्ग पर लाईट की व्यवस्था करे।आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा झोनवार जोनल अधिकारियों के साथ ही समस्त विभागों के विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी के पास पर्याप्त टीम एवं पर्याप्त संसाधन हैं किस व्यक्ति को क्या कार्य करना है वह उसे पता है आप सभी अपने झोन एवं वार्ड क्षेत्र में स्वास्थ्य, उद्यान, सीवरेज, विद्युत, पेयजल की टीम को संयुक्त रुप से आगामी 15 दिवस में प्रभावी कार्रवाई करते हुए डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए कार्य करें इसके लिए आप सभी प्रतिदिन का रोस्टर बनावे।
आयुक्त सूश्री पाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने झोन एवं वार्ड क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन से कचरा एकत्रित किया जाए, शहर के ऐसे स्थान जहां पर कचरा संग्रहण वाहन जा नहीं सकते ऐसे स्थानों पर अन्य छोटे वाहनों के माध्यम से कचरा संग्रहण कराएं। इसके साथ ही क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जलजमाव एवं खाली प्लॉट पर जल जमाव होने की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था करते हुए ऐसे स्थानों पर क्रूड ऑयल एवं लारवा नाशक दवाइयों का छिड़काव कराएं।
आयुक्त द्वारा जल प्रदाय विभाग को निर्देशित किया गया कि बस्तियों में वाटर पाइप लाइनों में लीकेज होकर गलियों और सड़कों में पानी नहीं बहना चाहिए तथा खुले टेप से पानी भी नहीं लिकेज होना चाहिए। किसी भी स्थान पर पेयजल लाईन लीकेज होने की स्थिति में उसे शीघ्र ही रिपेअर करने व वॉल्व बदलने जैसे आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता से पुर्ण करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा उद्यान विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि उद्यान विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि घर हो या खुले स्थानों के आसपास घास या गाजर घास की कटाई की जाना सुनिश्चित करें, घरों के आसपास पेड़ पौधों की आवश्यकता को देखते हुए सर्वे करके आवश्यक स्थानों पेड़ पौधे लगाए जाएं, ग्रीन वेस्ट एकत्रित होने पर समय-समय पर ग्रीन वेस्ट उठाया जाना के साथ ही बस्ती में सार्वजनिक स्थानों पर नए उद्यानों को विकसित किया जाने एवं बस्ती के प्रत्येक घर में पौधे वितरित करके पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाना भी सुनिश्चित करें।