इन्दौर, दिनांक 18 जुलाई 2020। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, जीरो वेस्ट वार्ड की परिकल्पना के तहत नगरीय क्षेत्र के 85 वार्डो में से 05 वार्ड क्रमशः 4, 32, 47, 66 व 73 को जीरो वेस्ट वार्ड के संबंध में स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, जीरो वेस्ट वार्ड के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ के प्रतिनिधि, सहयोगी संस्थानो के प्रतिनिध व अन्य उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त कसेरा द्वारा जीरो वेस्ट वार्ड में अब तक क्यां कार्य प्रगति हुई है, इस संदर्भ में सभी स्वास्थ्य अधिकारियो व एनजीओ की टीम को प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही बैठक में उल्लेखित जीरो वेस्ट वार्ड के नागरिको को इस मिशन में जोडने व जनजागरूकता अभियान चलाने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी व एनजीओ की टीम द्वारा जीरो वेस्ट वार्ड में आने वाली समस्याओ के संबंध में अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा से चर्चा की गई, जिसके संबंध में श्री शर्मा द्वारा समस्या का निराकरण कर जल्द से जल्द प्रोग्रेस रिपोर्ट आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तृत करने के निर्देश दिये गये।