इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रिवर साइड फ्रंट विकास हेतु सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ,डीआर लोधी, कंसलटेंट मेहता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित उपस्थित थे।
आयुक्त पाल द्वारा रिवर साइड फ्रंट विकास हेतु रिवर साइड से लगे हुए शिवाजी मार्केट की दुकानों एवं व्यवसायियों को शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा की गई और शिफ्ट करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए तथा उक्त व्यवसायियों के व्यवस्थापन हेतु भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही रिवर साइट फ्रंट विकास हेतु जवाहर मार्ग से चंद्रभागा पुल तक दोनों और के लगभग 600 रहवासियों बाधक है उनसे चर्चा कर तथा नियमानुसार कार्यवाही कर व्यवस्थापन करने एवं शिफ्टिंग करने हेतु निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बन रही आवास इकाइयों का शेष कार्य शीघ्र करें पूर्ण
आयुक्त पाल द्वारा उपरोक्त उल्लेखित क्षेत्रों के रहवासियों के विस्थापन हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवासों में शिफ्ट करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की इकाइयों के शेष रहे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्य के साथ ही स्थल पर पानी, ड्रेनेज ,सीवरेज, सड़क निर्माण, लाइट ,उद्यान आदि की सुविधाएं के शेष रहे कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।