रिटायर्ड प्राचार्या को बर्थडे में मिली टॉफी में मिले दांत, खाते ही हिल गई बत्तीसी

Share on:

खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां रहने वाली एक सेवानिवृत्त प्राचार्य को उनके जन्मदिन पर एक अजीबोगरीब तोहफा मिला। उन्हें एक संस्थान से कॉफी फ्लेवर की टॉफी गिफ्ट की गई थी। जब उन्होंने यह टॉफी खाई तो उनके मुंह में कुछ कड़क सा लगा।

पहले तो उन्हें लगा कि यह टॉफी का कोई क्रंची हिस्सा होगा, लेकिन जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि उनके मुंह में चार नकली दांत फंस गए हैं। इस घटना ने न सिर्फ प्राचार्य बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। रि. प्राचार्या ने बताया कि मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो टॉफी मटेरियल के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया।

इसमे दो दांतों में गैप था, जिसकी बनावट हुबहू मानवों को लगाने के लिए उपयोग होने वाली कैप जैसी थी। टॉफी के अंदर निकले दांतों को भी संभालकर रखा है। टॉफी का रैपर इक्लेयर्स कंपनी की चोकोलेयर्स गोल्ड का है। अभी तक कोई कहीं कोई शिकायत नहीं की गई है। प्राचार्य ने बताया कि उन्हें चॉकलेट खाने का बहुत शौक है लेकिन इस घटना के बाद अब वे टॉफी खाने से डरती हैं।

खाद्य एवं औषधि विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और चॉकलेट की एजेंसियों पर छापेमारी कर सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। अधिकारी एचएल अवास्या का कहना है प्राचार्य से चर्चा की गई है। लोकल एजेंसी से सैंपलिंग की गई है। विभाग की प्रयोगशाला को सेंपल भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।