बीएसएनल के रिटायर्ड अधिकारी ने चाकू की नोक पर युवक के साथ की घिनौनी करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

pallavi_sharma
Updated on:

इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के नाम से पहचाने जाने वाले शहर में एक अधिकारी की गन्दी करतूत सामने आई है शहर में बीएसएनल के रिटायर्ड अधिकारी का काला कारनामा सामने आया है. आरोपी अफसर ने झांसा देकर 24 वर्षीय युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना राऊ थाना क्षेत्र की है. रात में युवक पीथमपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. बस का इंतजार कर रहे युवक के पास अच्छे कपड़े पहने एक शख्स आया. रात मेे बस मिलने की उम्मीद कम होने का बोल झांसा देकर ले गया.

चाकू की नोक पर अप्राकृतिक काम

युवक को खुद का नाम माखनलाल बताया और फ्लैट पर ठहरने की पेशकश की. उसने सुझाव दिया कि फ्लैट पर रात गुजारकर सुबह होते ही चले जाना. आरोपी की मीठी-मीठी बातों में युवक आ गया. दोनों साथ फ्लैट के लिए निकल पड़े. फ्लैट पर पहुंचने के बाद माखनलाल ने चाकू निकालकर युवक को बंधक बना लिया. उसने धमकी देकर युवक के साथ घिनौनी करतूत की. घटना के दौरान युवक का मोबाइल बंद हो गया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी के चंगुल से छूटकर युवक पीथमपुर पहुंचा और फोन चार्ज किया. फोन चार्ज होने के बाद 100 डायल को घटना की सूचना दी. पीथमपुरा से युवक को राऊ थाने पहुंचाया गया. थाने पर युवक ने घटना की विस्तार से जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई. थाना प्रभारी नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि राऊ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 377 का मामला दर्ज कर आरोपी माखनलाल को गिरफ्तार कर लिया है. माखनलाल बीएसएनएल का रिटायर्ड अधिकारी है और फ्लैट पर अकेला रहता है.

Also Read – केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना पर सरकार का बड़ा अपडेट, सामने आई नई डिटेल