मुंबई : रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा को अस्पताल से छुट्टी प्रदान कर दी गई है. शिवसैनिकों के हमले में घायल होने के बाद मदन शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छुट्टी मिलने के बाद मदन शर्मा ने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकती है तो उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए मदन शर्मा ने कहा कि मेरे साथ बहुत बुरा हुआ. मैं एक सीनियर सिटिजन हूं. शिवसैनिकों ने मुझे बात करने के लिए बुलाया था, लेकिन बिना बातचीत किए, मारना शुरू कर दिया. जबकि मारपीट करने के बाद गिरफ्तारी के लिए मेरे घर पुलिस भेज दी गई. पूर्व नेवी अफसर ने साथ ही यह भी माना कि मुंबई पुलिस राजनीति के दबाव में है.
आपको बता दें कि मदन शर्मा से शिवसैनिकों द्वारा मारपीट किए जाने के पीछे एक कार्टून का हाथ है. दरअसल, मदन शर्मा के मुताबिक़, एक वाट्सऐप ग्रुप में मैंने एक तस्वीर साझा की थी, उसमें विधायक और सांसद हैं. किसी को आपत्ति नहीं थी. अगर उन्हें आपत्ति थी तो मेरे साथ बात करनी चाहिए थी. हालांकि शिवसैनिकों ने इसे लेकर मदन शर्मा के साथ मारपीट की. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि आज सभी शिवसैनिकों को 5 हजार रु के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई.