बिजली कर्मचारियों के लिए बना रेस्ट हाउस, 27-28 फरवरी को भी चालू रहेगा भुगतान केंद्र

Rishabh
Published on:

इंदौर: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली कर्मचारियो के लिए एक नई सौगात लेकर आ आया है इस बार बिजली कंपनी ने मालवा और निमाड़ क्षेत्र के कर्मचारियों, अधिकारियों को इंदौर में ठहरने के लिए पोलोग्राउंड में रेस्ट हाउस बनाया है। इतना ही इस रेस्ट हाउस का उपयोग कर्मचारियों के बच्चो के लिए भी होगा।

इंदौर में बिजली कंपनी के इस रेस्ट हाउस पर आस पास के जिलों के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है जिसमे अत्यंत कम दर पर ये रेस्ट हाउस जहां 15 जिलों के कर्मचारिय़ों, अधिकारियों के लिए उपलब्ध रहेगा। इतना ही नहीं इन रेस्ट हाउस में कर्मचारियों के बच्चों के लिए है। अगर आस पास के जिलों से कर्मचारियों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षा या अन्य जरूरी कार्य से इंदौर आने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा।

बिजली कंपनी ने इन रेस्ट हाउस का निर्माण विभाग विशेष द्वारा कर्मचारी हितैषी नीति के लिए तहत किया गया यह कार्य अपने आप में सर्वप्रथम है। इसका शुभारंभ मार्च पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। जोकि जल्द ही शुरू होने वाला है, इसे कर्मचारियों के लिए यह एक अच्छी व्यवस्था मनाई गई है।

रेस्ट हाउस निर्माण को लेकर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि “विभिन्न कर्मचारियों, संगठनों ने प्रबंध निदेशक अमित तोमर से इस तरह की सुविधा की मांग की थी। इसी के तहत कंपनी के सिविल सेक्शन को रेस्ट हाउस तैयार करने का दायित्व सौपा गया है। यहां पार्किंग भी भी विशेष व्यवस्था रहेगी। इस रेस्ट हाउस में 12 कमरे एवं दो हाल-डोरमेट भी है। इस तरह दर्जनों कर्मचारी ठहर सकते है।

आगे उन्होंने बताया कि इसका उपयोग चिकित्सा सुविधा, विभागीय कार्य, अध्ययन सामग्री लेने या फिर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के उद्देश्य से कर्मचारियों के बच्चें भी ले सकते है, इसके लिए उन्हें अपने अभिभावक यानि बिजली कर्मचारी के रूप में पूर्व बुकिंग कराना होगा, यह आन लाइन एवं आफ लाइन दोनों हो सकेगी। यहां ठहरने एवं भोजन के लिए नाममात्र यानि लागत मात्र शुल्क रहेगा। कंपनी के पास अभी मात्र वरिष्ठ अधिकारी वर्ग के लिए ही पोलोग्राउंड में रेस्ट हाउस सुविधा थी।

शहर में बिजली बिल भुगतान केंद्र 27, 28 को भी रहेंगे चालू-
बता दे कि शहरवासियो की सुविधा हेतु मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी 434 बिल भुगतान केंद्र शनिवार 27 फरवरी रविदास जयंती एवं 28 फरवरी रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ता सुविधा के लिए चालू रहेंगे। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि उपभोक्ता इंदौर शहर के सभी 30 जोन, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के सभी 30 बिल भुगतान केंद्र समेत 15 जिलों के 434 केंद्रों पर बिजली देयकों का भुगतान कर सकते है। इसके अलावा पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी आन लाइन आदि माध्यमों से भी कैशलेंस बिल भुगतान कभी भी किया जा सकता है।