मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को मिले दायित्व

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 26 अगस्त 2021 को अपरान्ह साढ़े 3 बजे इंदौर एयरपोर्ट आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं एवं कानून व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौपे है।

अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर और एसडीओ श्री मुनीश सिंह सिकरवार विमानतल, अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर तथा डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम रेडक्रास भवन एमओजी लाइन और पिंक वैक्सीनेशन सेंटर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलौई और डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन खजराना गणेश मंदिर, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन और एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में विभिन्न व्यवस्थाएं देखेंगे।

अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा सत्कार संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का समन्वय सुनिश्चित करेंगे। आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी व्यवस्थाओं के समन्वय अधिकारी का कार्य अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को दिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल संबंधी व्यवस्थाओं के लिये प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पांच-पांच कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर प्रवास पर रहेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का 26 अगस्त 2021 को इंदौर भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर साढ़े 3 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान एयरपोर्ट से एमओजी लाइन स्थित रेडक्रॉस भवन और पिंक वैक्सीनेशन सेंटर जाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान खजराना गणेश मंदिर में दिव्यांगजनों एवं हाय रिस्क व्यक्तियों के लिये बनाये गये वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचेंगे। वे यहां टीका करवाने आये हितग्राहियों से एवं टीकाकरण अभियान में सहयोग दे रहे समाज सेवी संगठनों से चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पहुंचकर कानून व्यवस्था संबंधी बैठक में शामिल होंगे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चिन्हित किये गये 44 बालक/बालिकाओं एवं उनके संरक्षकों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 6:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।